Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नये गैजेट्स

पैनासोनिक का नया पी95 कम दाम में बढ़िया पैकेज है। इसकी कीमत 4,999 रुपये रखी गयी है, लेकिन फ्लिपकार्ट की बिग शॉपिंग डेज सेल में 13 से 16 मई के बीच यह छूट के साथ 3,999 रुपये में मिलेगा।
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कम दाम में बढ़िया पैकेज पी95
पैनासोनिक का नया पी95 कम दाम में बढ़िया पैकेज है। इसकी कीमत 4,999 रुपये रखी गयी है, लेकिन फ्लिपकार्ट की बिग शॉपिंग डेज सेल में 13 से 16 मई के बीच यह छूट के साथ 3,999 रुपये में मिलेगा।  P95 के फीचर्स,   5 इंच एचडी डिस्प्ले,  720×1280 पिक्सल रेजॉल्यूशन,  1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर, 1जीबी रैम, 16जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 128जीबी तक एक्सपैंडेबल, 8एमपी रियर कैमरा ऑटो-फोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 5एमपी का फ्रंट कैमरा, एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा सपोर्ट,  2300 एमएएच की बैटरी, डाइमेंशन 141×70.5×7.95 एमएम, वजन 164 ग्राम एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर डुअल सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी, वाईफाई 802.11वी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी 2.0 पोर्ट मौजूद है।
थ्री डी स्किन प्रिटंर
कनाडा के शोधकर्ताओं ने पहली बार ऐसा एक थ्रीडी स्किन प्रिंटर विकसित किया है जो जख्मों को ढंकने और चंद मिनटों में भरने के लिए उत्तकों की परतें उन पर चढ़ा सकता है। जिन मरीजों के जख्म बहुत गहरे होते हैं उनकी त्वचा की तीनों परतें – एपिडर्मिस (बाहरी परत), डर्मिस (एपिडर्मिस और हाइपोडर्मिस के बीच की परत) और हाइपोडर्मिस (अंदरूनी परत) बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो सकती हैं। ऐसे जख्मों का इलाज  थिकनैस स्किन ग्राफ्टिंग से किया जाता है। टोरंटो की अनुसंधान टीम कहती है कि यह स्किन प्रिंटर सारे क्लिनिकल प्रयोगों के साथ मेल खाता है और जख्म भरने की प्रक्रिया में सुधार कर सकता है।
जल्द आएगी मर्सिडीज की G63
मर्सिडीज बेंज भारत में अपनी सबसे नई जी क्लास एसयूवी को 2018 के अंत तक लॉन्च करेगी। यह मर्सिडीज एएमजी जी63 का नया वर्जन होगा।  फीचर्स: नई जी63 में ज्यादा पावर होगी। भारत में जी क्लास केवल एएमजी वर्जन के साथ मिलेगी। एसयूवी में नई एलईडी लाइट्स और पैनोरमिक ग्रिल दिया जाएगा। साइड एग्जॉस्ट, 22 इंच के रिम्ज, ब्रेक कैलिपर्स, एएमजी बैज, फ्लेअर्ड वील आर्क्स भी होंगे।  4.0 लीटर बाई टर्बो इंजन, जो कि 577 बीएचपी का पावर और 850 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। यह गाड़ी महज 4.4 सेकेंड्स में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है।
कीमत – 2 करोड़ रुपए से ज्यादा।

Advertisement
Advertisement
×